विभिन्न संदर्भों में तीन दिनों तक न्यायालय रहेगा बंद

कैमूर- जिला व्यवहार न्यायालय दिनांक 23  अगस्त सन 2024को जिला जज कैमूर अनुराग कुमार के आदेश संख्या 259/2024 के आलोक में दिनाक 24 अगस्त सन 2024 से 26 अगस्त 2024 तक न्यायालय रहेगा बंद। आपको बताते चलें की 24 अगस्त को इस्लामी त्यौहार चेहल्लुम 25 अगस्त को रविवार एवं 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भभुआं कैमूर सिविल कोर्ट एवम मोहनियां अनुमंडल कोर्ट बंद रहेगा। संदर्भ में अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने बताया कि सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर के मुस्लिम अधिवक्ताओं ने चेहल्लुम पर्व को लेकर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैमूर भभुआं को लिखित आवेदन दिया था, जिस पर जिला जज कैमूर अनुराग कुमार के द्वारा आदेश पारित किया गया की दिनांक 24 अगस्त सन 2024 को सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर एवं अनुमंडल सिविल कोर्ट मोहनियां न्यायालय बंद रहेगा दिनांक 25 अगस्त सन 2024 को रविवार है वही दिनांक 26 अगस्त सन 2024 को श्री जन्म  कृष्ण जन्माष्टमी का छुट्टी रहेगा न्यायालय 27 अगस्त को  खुलेगा और काम काज चालू होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट