मानक के अनुरूप नहीं हो रहा काम पंचायत समिति सदस्य ने जांच कर करवाई करने की मांग

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)- प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धड़हर में पंचायत समिति दुर्गावती के द्वारा ग्राम भानपुर में 15वीं वित्त की योजना से पीसीसी का कार्य चल रहा था इस दौरान ग्रामीणों के शिकायत पर पंचायत समिति सदस्य कविता पासवान ने कार्यस्थल का जांच किया जिसमें पाया कि 10 फीट चौड़ी 5 इंच मोटाई की जगह कहीं-कहीं 7 फीट 8 फीट चौड़ी और ढलाई 5 इंच की जगह 2 इंच 3 इंच आधा इंच किया गया है। गाली बनाने के क्रम में पानी की निकासी का ध्यान नहीं रखने से सब पानी रोड पर ही लगा रह जाएगा गली निर्माण इसका ध्यान बिल्कुल नहीं रखा गया की पानी निकासी कैसे होगी ।ग्रामीणों ने बताया कि  जबरदस्ती अपने मनमाना ढंग से संवेदक के द्वारा गली बनाया जा रहा है जो मानक के अनुरूप नहीं है। इसकी शिकायत जिला अधिकारी कैमूर को व्हाट्सएप पर किया गया शिकायत उपरांत जिलाधिकारी कैमूर ने आश्वासन दिया है कि बहुत गलत हुआ है जांच कर कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी तथा मानक के रूप कार्य कराया जाएगा। गौर तलब है की पंचायत समिति दुर्गावती 2022-23 की लूट की जांच को लेकर पंचायत समिति  के नेतृत्व में दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों ने धरना दिया था उसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय के द्वारा योजना वर्ष 2022-23 की जांच  का मामला अभी चल ही रहा था तब तक यह एक नया मामला पंचायत समिति दुर्गावती का सामने आया है। पंचायत समिति के अन्य सदस्यों की बात माने तो  पूरी योजनाओं की लूट खसोट की योजना पूर्व से ही बना दी गई है

 ग्रामीणों ने बताया कि आज तक कभी मिट्टी पर ढलाई करते हुए हम लोगो ने नहीं देखा जो की पंचायत समिति की योजना में हो रहा है उसमे भी ढलाई 5 इंच पीसीसी और कही कही 2 इंच पीसीसी किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट