
कर्मनाशा नदी से अज्ञात शव को पुलिस ने किया बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 23, 2024
- 433 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- थाना प्रशासन को थाना क्षेत्र के पछिलखी गांव के समीप कर्मनाशा नदी से अज्ञात शव को हुआ बरामद, पहचान कराने की कि जा रही कोशिश। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 5:00 बजे के लगभग ग्रामीणों द्वारा नदी में उतराया हुआ एक शव को देखा गया, जिसकी सूचना थाना प्रशासन को दिया गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन द्वारा शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआं भेजा गया। मृतक उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास आंका जा रहा है, मृतक के शरीर पर धारीदार टी-शर्ट जिसका की रंग काला, सफेद, लाल,व नीला है व पैंट जिसका की रंग काला है जोकी हल्के पीले रंग का धारीदार है। थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि शव पहचान कराने की कोशिश किया जा रहा है। समाचार प्रेषित करने तक शव का पहचान नहीं हो पाया है।
रिपोर्टर