
धामणकर नाका पर महिला के गले से छीना मंगलसूत्र
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 24, 2024
- 278 views
भिवंडी । शहर के धामणकर नाका पर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने एक महिला के गले से जबरन मंगलसूत्र छीन कर वाराला देवी तालाब की ओर भाग जाने की घटना घटित हुई है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत भिवंडी शहर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक पदमा नगर की रहने वाली आंगनवाड़ी सेविका रेखा लिंगमूर्ती कमटम देर शाम धामणकर नाका स्थित हेल्थ मार्ट केमिस्ट मेडीकल के सामने से आ रही थी। इस दरमियान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आऐ दो हेलमेट धारी बदमाशों ने उनके गले से 80 हजार कीमत के मंगलसूत्र छीनकर कामतघर की तरफ भाग गये। बदमाशों के मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं था। पुलिस ने अज्ञात दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक भोईर कर रहे है।
रिपोर्टर