
दो प्लांबरों पर पानी चोरी का केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 24, 2024
- 305 views
भिवंडी । भिवंडी नि.शहर महानगर पालिका के जल आपूर्ति विभाग अभियंता संदीप पटनावर के नेतृत्व में भरारी पथक ने पानी चोरों पर नकेल कसना शुरू किया है। इसी क्रम में एक बार फिर दो प्लांबरो के विरुद्ध भरारी टीम प्रमुख विराज भोईर ने भिवंडी शहर पुलिस में पालिका की संपत्ति नुकसान पहुंचाने व पानी चोरी का केस दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक कल्याण नाका,कृष्णा कॉम्प्लेक्स के बाजू में अरमान अंसारी व इमरान शेख दोनों प्लांबरों ने आपसी सांठगाठ पालिका के जलापूर्ति विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेते हुए पालिका के मुख्य जलवाहिनी में छेद कर आंधे इंच का एक नल कनेक्शन किया था। इस दरमियान प्लांबरों ने रास्ते व सड़क की खुदाई करने से 10,080 रूपये, जलवाहिनी में छेद करने से 20 हजार का नुकसान और 15 हजार रूपये की पानी चोरी कुल 45,080 रूपये का नुकसान पहुंचाया है। शहर पुलिस ने भरारी टीम प्रमुख विराज भोईर की शिकायत पर दोनों प्लांबरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के कलम 324(4)(5),326(क),303(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर