
पुलिस भर्ती परीक्षा में उचित साधन न मिलने पर पीआरबी बनी सहारा
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Aug 26, 2024
- 120 views
गाजीपुर : जगदरा पीएस पकड़ी जनपद बलिया की रहने वाली है जिसके बहन की पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दिनांक 25/08/2024 को DAV इंटर कॉलेज गाजीपुर में समय सायं 3:00 बजे सेकंड पाली में थी जिसके द्वारा 112 APP के जरिए कॉल किया गया की भर्ती सेंटर पर जाने के लिए कोई उचित साधन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
जिसपर PRV 3165 पीएस जंगीपुर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर उचित कार्यवाही करते हुए तुरंत यूपी 112 कंट्रोल रूम को व मौके पर चौकी इंचार्ज मण्डी समिति को अवगत काराया गया यूपी 112 कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल महिला PRV 3157 को रवाना किया गया व पीआरवी= 3165 व 3157 के माध्यम से कॉलर को DAV इंटर कालेज गाजीपुर परीक्षा केंद्र पर समय पूर्व पहुंचाया गया व उनके उज्वल भविष्य की कामनाएं की गई l
रिपोर्टर