बप्पा के आगमन पर गड्ढों से भरी सड़कों को लेकर भक्त चिंतित

भिवंडी। गणेश चतुर्थी जैसे-जैसे नजदीक आ रही है भिवंडी में गणेश भक्तों की चिंता बढ़ती जा रही है‌ कि शहर की गड्ढों से भरी सड़कों पर कैसे चल जाए। मानसून की कारण यह वार्षिक समस्या और भी गंभीर हो गई है और इस बात पर सवाल उठ रहे हैं कि सड़कों की खराब स्थिति के बीच भगवान गणेश को घरों और गणेशोत्सव मंडलों तक सुरक्षित तरीके से कैसे लाया जाए। भिवंडी की अधिकांश सीमेंट कंक्रीट सड़कों के आधी सड़क पर लगे पेवर ब्लाॅक जमीन में बैठ गये है। जिसके कारण पेवर ब्लाॅक वाली सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों हो चुके हैं। इन्हें पुनः मिट्टी भरकर बैठाने की जरूरत है। बारी बरसात में डामरीकरण वाली सड़कें पूरी तरह से समस्यागस्त है। कही कही पूरी सड़क पानी में बह चुकी है जो नागरिकों, यात्रियों और ड्राइवरों के लिए काफी परेशानी का कारण बन रहे है। बार-बार पैचिंग के प्रयासों के बावजूद,थोड़ी सी बारिश के बाद भी सड़क जल्दी ही जीर्ण - शीर्ण हो जाती है।

शहर के सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों में गणपति बप्या का आगमन शुरू हो चुका है। किन्तु पालिका प्रशासन अभी तक सड़क पर हुए गड्ढों की मरम्मत हेतु जमहत नहीं उठाई है पूरी तरह कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। भिवंडी पश्चिम परिक्षेत्र अंर्तगत स्थित गौरीपाडा संयुक्त मित्र मंडल सार्वजनिक गणेशोत्सव महामंडल में गणपति बप्पा के प्रतिमा का आगमन हुआ। गणेश भक्तों ने मुंबई के लालबाग परेल क्षेत्र से गणेश की भव्य प्रतिमा ढोल तासे बजाते हुए भिवंडी शहर के धामणकर नाका पहुंचा था। किन्तु सड़कें खराब होने के कारण बहुत धीमी गति से बप्पा की मूर्ति पंडाल तक लाई गयी।

बतादें की मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी नगर निगम आयुक्तों,कलेक्टरों को राज्य के सभी प्रमुख शहरों में गणपति आगमन और विसर्जन मार्गों पर गड्ढों को भरने के लिए आधुनिक सामग्री रैपिड क्विक सेटिंग हार्डनर -एम सिक्सटी का उपयोग करने के लिए निर्देश दिया है। बड़े सार्वजनिक गणेश मंडल भक्तों की भारी भीड़ को आकर्षित करते है‌। इससे स्थानों पर स्वास्थ्य टीमें, एम्बुलेंस,अग्निशमन गाड़ियां तैनात की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि गणेश उत्सव मंडल के स्थान पर तैनात अग्निशमन वाहन के लिए पालिका कोई शुल्क ना लिया जाये। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि गड्ढे भरने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम शिंदे ने सह्याद्रि गेस्ट हाउस में बैठक के बाद इको बप्पा नाम का एक ऐप भी लॉन्च किया। जिसमें गणेश उत्सव से जुड़े तमाम जानकारियां आम लोगों को मिलेगी। किन्तु भिवंडी पालिका प्रशासन द्वारा सीएम शिंदे के निर्देश का जमकर उल्लंघन किया जा रहा है। समय के पूर्व सड़कों पर हुए गड्ढों की मरम्मत ना होने से गणेश भक्तों में भिवंडी पालिका प्रशासक अजय वैद्य के खिलाफ तीव्र आक्रोश व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट