भिवंडी बना ड्रग्स तस्करों का हब
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 26, 2024
- 408 views
अगस्त महीने में 2 गांजा व 5 एमडी ड्रग्स तस्कर कुल 7 गिरफ्तार
गांजा का सेवन कर रहे लगभग दो दर्जन लोगों पर भी कार्रवाई
भिवंडी । नशीली दवाओं के व्यापार,लत, दुर्व्यवहार और तस्करी को लेकर बदनाम भिवंडी शहर महाराष्ट्र राज्य में अव्वल स्थान पर है।स्थानीय पुलिस आऐ दिन नशेड़ियों,हुक्का पार्लर,ड्रग्स,गांजा तस्करों को गिरफ्तार करती रही है। केवल अगस्त महीने में अभी तक लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों पर एनडीपीएस अधिनियम (NDPS Act) के तहत एफआईआर दर्ज की गईं है। वही पर गुजरात ATS ने भिवंडी के एक रहिवासी इमारत में छापा मारकर 800 करोड़ कीमत के मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स जब्त किया है। शहर के स्लम क्षेत्रों में गांजा,नशीली व प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रात भर चलने वाली आधुनिक चाय दुकानों पर भारी भीड़ जमा रहती है। वही पर हाइवे पर ढाबा मालिकों द्वारा खुलेआम ग्राहकों को हुक्का परोसा जाता है। नशेड़ियों मेंं पुलिस का भय ना होने से खुलेआम सार्वजनिक जगहों पर नशा करते हुए दिखाई पड़ते है। नशीले पदार्थ और स्मैक व गांजा के बाद अब भिवंडी के युवा खतरनाक ड्रग्स (एमडी) की जकड़ में आने लगे है। फिल्म नगरी मुंबई में यह ड्रग्स बाॅलीवुड पार्टियों में उपयोग में ज्यादा आता है। सुत्रों की माने शहर में एमडी का नाम बदलकर कोडवर्ड में बिक्री की जा रही है। इसी का परिणाम ये भी है कि यहां पर चोरी व छिनौती की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। आदत पूरी करने के लिए युवा पीढ़ी चोरी जैसे काम में फंस रहे है। कुछ शौकीन भी इसकी गिरफ्त में है। नशा छुड़ाने वाले डॉक्टर्स की माने तो एमडी (मिथाइलीनडाईऑक्सी मैथाम्फेटामाइन यानी एक्सटैसी) का नशा सिर में चढ़ जाता है। लगातार इसके सेवन से तनाव रहने लगता है। यह नशा करने वाला धीरे-धीरे डिप्रेशन में चला जाता है और बाद में खुदकुशी करने की सोचने लगता है। जीवन में नकारात्मकता आने लगती है। शहर में बढ़ती नशेड़ियों की संख्या को लेकर अभिभावकों में बच्चों को लेकर चिंता सताने लगी है।
----------------------------------
इसी महिने के 5 अगस्त को गुजरात ATS ने डोंगरी मुंबई इलाके के रहने वाले दो सगे भाईयों मोहम्मद युनुस और मोहम्मद आदिल को भिवंडी के एक रहिवासी इमारत में छापामार कर गिरफ्तार किया था। ATS मे इमारत के फ्लैट से 10.9 किलोग्राम सेमी लिक्विड मेफेड्रोन ( एमडी) और बैरल में भरा 782.2 किलोग्राम लिक्विड मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त किया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 800 करोड़ रूपये कीमत है।
--------------------------------------
शांतिनगर पुलिस ने 22 अगस्त को संजय नगर परिसर स्थित गुलाम सेठ के गाले में छापामार कर इसी इलाके के तड़ीपार अपराधी को गिरफ्तार किया था जो परिसर में एमडी ड्रग्स की बिक्री करता था। पुलिस ने इसके पास से 11 लाख 20 हजार रूपये कीमत के एमडी ड्रग्स बरामद की है। इसके साथ ही 24 अगस्त को भादवड़ नाका पाइप लाइन के पास से एमडी ड्रग्स बिक्री करने आऐ नासिक के रहने वाले मुजफ्फर मोबीन शेख व समीर फिरोज रोकडिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से 10 लाख कीमत के 50 ग्राम एमडी ड्रग्स, बीएम डब्ल्यू कार, मोबाइल फोन कुल 26 लाख 30 हजार रूपये का मुद्देमाल जब्त किया है।
------------------------------------------
12 अगस्त को शांतिनगर पुलिस ने गांजा बिक्री करने आऐ कल्याण रेती बंदर निवासी ऑटो ड्राइवर सलीम इब्राहिम खान को गिरफ्तार किया। इसके पास से 10.430 किलोग्राम गांजा जब्त किया। इसी तरह भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस ने 13 अगस्त को भादवड़ पाइप लाइन नाका के पास पान टपरी चालक रंजीत कुमार चौहान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से 19,650 रूपये कीमत के 898 गांजा जब्त किया था।
रिपोर्टर