
नकली पुलिस ने दिनदहाड़े सड़क पर रोककर लूट लिया आभूषण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 27, 2024
- 186 views
भिवंडी । मुंबई-नासिक राजमार्ग पर भिवंडी -ठाणे बाईपास के आसपास दिनदहाड़े वाहन चालकों को रोककर नकली पुलिसकर्मियों द्वारा आभूषण लूटने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। एक ऐसे ही घटना में एक कार ड्राइवर को रोककर 75 हजार रूपये कीमत के आभूषण लूटने की घटना घटित हुई है। पुलिस के मुताबिक वाडा तालुका के डाकिवली के 70 वर्षीय दामोदर परशुराम पाटिल सुबह करीब 11:15 बजे अपनी कार से ठाणे की ओर जा रहे थे। तभी लोढ़ा धाम में लाजिज ढाबा पर सड़क पर खड़े दो लोगों ने उनकी कार रोकी और कहा कि वे अपराध शाखा के पुलिसकर्मी है आगे चोर सक्रिय है। सोने की चैन कागज़ में लपेट कर रख लो। कार चालक को बातों में उलझा कर दोनों व्यक्तियों ने गहनों वाला कागज अपने पास रख लिया और कागज़ में पत्थर लपेट कर कार के डैशबोर्ड के नीचे दराज में रखने के लिए दे दिया। कुछ समय बाद दामोदर पाटिल को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने कार का डैशबोर्ड में कागज की पुड़िया खोली तो सोने के चैन के बजाय पत्थर मिले। वह नारपोली पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी करने वाले दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पहले भी इसी इलाके में इसी प्रकार की लूट की वारदातें हो चुकी हैं।
रिपोर्टर