अधिवक्ता सह के निधन पर शोक सभा का किया गया आयोजन

अधिवक्तागण 2 मिनट का मौन रख दिए विनम्र श्रद्धांजलि

कैमूर । व्यवहार न्यायालय भभुआं अधिवक्ता संघ भवन सभागार में दिनांक 27 अगस्त सन 2024 को समय 12:30 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अधिवक्ता प्रदीप कुमार 61 वर्षीय के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया, शोक सभा में अधिवक्ताओं द्वारा अमृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पांडेय अधिवक्ता ने बताया कि अधिवक्ता प्रदीप कुमार का स्वास्थ्य 2023 से खराब चल रहा था, उनके कुल्हा की हड्डी भी टूट गई थी। जिनका की 25 अगस्त को निधन हो गया। वो सन 1992 से सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर में वकालत चालू किए थे, जो लगभग 32 वर्षों तक वकालत किए। जिनके निधन से अधिवक्ताओं की बहुत क्षति हुई है। उक्त शोक सभा में अधिवक्ता शिव शंकर अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी, अजीत कुमार सिंह, शमशाद खान, प्रहलाद सिंह,अनिल कुमार,ओम प्रकाश, अजीत कुमार, प्रमोद तिवारी, मधुबन चौबे, रामदुलार सिंह, गोपाल सिंह, सरोज कुमार, गिरीश कुमार श्रीवास्तव, संगीता कुमारी, वीरेंद्र सिंह, शशि कुमार, धर्मेंद्र त्रिपाठी, सुशील कुमार सिंह, राधेश्याम तिवारी, बबलू कुमार, रामाश्रय पांडेय सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट