
भगवानपुर के मंदिरों में बड़े धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 27, 2024
- 149 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमूर)- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की पुजा-अर्चना की गई। इनमें विशेष रूप से टोड़ी गांव के श्री राम जानकी मंदिर, भगवानपुर के श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर, शीराजराजेश्वरी मंदिर, श्री चतुर्भुज नाथ मंदिर एवं दारोगी मंदिर के नाम से जाने जाने वाली श्रीराधाकृष्ण मंदिर में पुजा पाठ करने के साथ-साथ भक्ति गीतों के आयोजन की तैयारी खबर लिखे जाने तक जारी थी। भगवानपुर गांव निवासी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जन्माष्टमी के छठे दिन भगवानपुर कोट पर स्थित श्री राजराजेश्वरी मंदिर में भगवान श्री कृष का छठी मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत परंपरागत तरीके से भंडारे का भी आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।
रिपोर्टर