किसान प्रतिनिधिमंडल ने की जिलाधिकारी से मुलाकात, मुख्यमंत्री के संभावित कैमूर दौरे में जैतपुरा पंप कैनाल स्थल पर कार्यक्रम आयोजन व जैतपुरा पुल निर्माण हेतु सौपा मांग पत्र


सहयोग हेतु जिला पदाधिकारी ने दिया आश्वासन


कैमूर- किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के संभावित कैमूर दौरे में जेतपुरा पंप कैनाल स्थल पर कार्यक्रम आयोजन व जैतपुरा पुल निर्माण हेतु सौपा गया मांग पत्र। बुधवार को कैमूर किसान यूनियन के सचिव अमित राय की अध्यक्षता में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात किया और अपने मांग पत्र को जिलाधिकारी कैमूर को सौंपा। संदर्भ में कैमूर किसान यूनियन के अध्यक्ष अमित राय ने बताया कि अकोल्ही, नुआंव और पजरांव पंचायत की जनता और किसान चाहते हैं कि नवनिर्मित जैतपुरा पंप कैनाल पर मुख्यमंत्री ज्यादा नहीं तो कम से कम दो मिनट अपना समय दें। क्योंकि क्षेत्रीय किसान ये चाहते हैं कि जिस मुख्यमंत्री ने जैतपुरा पंप कैनाल का पुनर्निर्माण निर्धारित समय में कराया हो, जिससे खेतों में हरियाली आई, उस मुख्यमंत्री  का क्षेत्रीय किसान और जनता अभिवादन व स्वागत कर उनको धन्यवाद दे सकें। जिन्होंने 2005 से पूर्ण रूप से बंद हो चुके जैतपुरा पंप कैनाल के पुनर्निर्माण की स्वीकृति देकर हजारों किसानों के आजीविका का प्रबंध किया। जैतपुरा के सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक राय ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने हम लोगों के द्वारा उठाई गई बात को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि आज ही यह पत्र मुख्यमंत्री के सचिव महोदय को भेज दिया जाएगा, जैतपुरा के युवा किसान राहुल राय ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के जैतपुरा आने से अन्य विकास की संभावनाएं खुलेंगी, जैतपुरा (बिहार) और धनाढ़ी (यूपी) को जोड़ने के लिए एक पुल के निर्माण की घोषणा अगर मुख्यमंत्री जी अपने मुखारविंद से कर दें, तो नुआंव  प्रखंड की जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार इत्यादि के क्षेत्र में यूपी से जुड़कर के लाभान्वित होने का अधिक अवसर मिलेगा। कैमूर किसान यूनियन के रिफॉर्म कमिटी के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है, कि मुख्यमंत्री जी नुआंव की जनता को निराश नहीं करेंगे और जैतपुरा पंप कैनाल पर अपने बहुमूल्य समय में से दो मिनट का वक्त जरूर निकालेंगे और जैतपुरा पंप कैनाल का निरीक्षण करेंगे। जैतपुरा के ही प्रगति शील किसान संजीवन यादव ने कहा कि जैसे ही मुख्यमंत्री के जैतपुरा आने की आधिकारिक घोषणा होगी, हम लोग अन्य सामाजिक संगठनों, जीविका दीदी एवं शासन प्रशासन का सहयोग करके आयोजन को सफल बनाने में लग जाएंगे। प्रतिनिधि मंडल में अभिषेक राय, संजीवन यादव, राहुल राय, जयप्रकाश गुप्ता, अमित राय इत्यादि शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट