खबर का दिखा असर- कल्याणपुर गांव में चला बुलडोजर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 28, 2024
- 37 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- अखिल भारतीय समाचार की वेबसाइट पर प्रकाशित अतिक्रमण की खबर के बाद बुधवार को कल्याणपुर गांव के मुख्य रास्ते अतिक्रमण कारियो के द्वारा रास्ते पर बनाए गए मकान पर बुलडोजर चलाया गया।
बता दे की जैसे ही खबर ग्रुप में शेयर किया गया तो अंचल कार्यालय पदस्थापित अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार तुरत बुलडोजर और सुरक्षा बल के साथ ग्राम कल्याणपुर पहुंच गए और मुख्य रास्ते पर बनाए गए घर को तोड़ दिया। इसकी खबर जैसे ही लोगों तक पहुंची लोगों ने अंचल पदाधिकारी के इस कार्य की सराहना किया । इस तरह से जनता के द्वारा दिए गए आवेदन या हाई कोर्ट के आदेश का पालन तुरंत किया जाए तो अतिक्रमण करने वाले के हौसले को पस्त किया जा सकता है। लेकिन राजनीतिक दावा पेच के चलते यह काम पदाधिकारी नहीं कर पाते हैं जिससे जनता में असंतोष पैदा होता है। यदि सचमुच सामाजिक कार्यकर्ता और नेता जनता के कामों पर लग जाए तो उन्हें वोट मांगने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।
रिपोर्टर