अचानक से लापता शिक्षिका को कैमूर पुलिस ने वाराणसी से किया सकुशल बरामद

तथाकथित अपहृता ने कहा नहीं हुआ था अपहरण मर्जी से गई हुई थी घूमने

कैमूर-- जिला अंतर्गत कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद प्राइमरी स्कूल में पदस्थापित, अचानक से लापता शिक्षिका को कैमूर पुलिस ने किया वाराणसी से सकुशल बरामद। प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के द्वारा बताया गया, कि दिनांक 25.8.2024 को अपहृता (अनीता यादव) शिक्षिका के भाई रमेश यादव पिता इंद्रजीत यादव ग्राम-सोनारी, पोस्ट- अहिलासपुर, जिला-मउ उत्तर प्रदेश के द्वारा अपनी बहन अनीता यादव के अपहरण होने के संदर्भ में मामला दर्ज कराया गया था। उक्त परिप्रेक्ष्य में कुदरा थाना कांड संख्या 308/24 दिनांक 25.08.2024 धारा 87 बीएनएस के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज किया गया था। जिसमें आवेदक कर्ता के द्वारा बताया गया था, कि आवेदक कर्ता की बहन अनीता यादव थाना क्षेत्र के फकराबाद प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका है। जो दिनांक 24.08. 2024 को अपने घर से विद्यालय के लिए निकली, पर ना ही विद्यालय गई और ना ही घर लौट कर आई। इस कांड के सफल उद्वेदन एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए कैमूर पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपहृता शिक्षिका का प्रचार प्रकाशित किया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से एवं गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 29 8.2024 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला के लंका थाना क्षेत्र से अपहृता शिक्षिका अनीता यादव को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में शिक्षिका द्वारा बताया गया, कि हैदराबाद प्राइमरी विद्यालय से एक दिन का अवकाश लेकर हरिद्वार अयोध्या लखनऊ घूमने के लिए गई थी, उसी क्रम में इनका मोबाइल खो गया और घर का नंबर याद न होने की वजह से अपने परिजनों को सूचना नहीं दे पाई थी, इनका कहीं कोई अपहरण नहीं हुआ था अपनी मर्जी से घूमने के लिए निकली हुई थी। प्रशासन द्वारा अपहृता शिक्षिका को बी एन एस एस की धारा 183 के तहत माननीय न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट