
बैंकिंग मशीन टिकट काउंटर समुचित ना होने से उपभोक्ता परेशान, अधिवक्ता संघ के पूर्व संयुक्त सचिव ने टिकट काउंटर बढ़ाने की की मांग
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 29, 2024
- 237 views
कैमूर-- व्यवहार न्यायालय सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर के कैंपस में फ्रैंकिंग मशीन टिकट काउंटर की कमी के कारण उपभोक्ताओं को टिकट लेने में करना पड़ रहा परेशानियों का सामना। आपको बता दें कि जमीन का सर्वे शुरू होने के कारण खतियान चकबंदी से नकल वंशावली बनवाने में टिकट की जरूरत है। पर बैंकिंग मशीन टिकट काउंटर कम होने की वजह से उपभोक्ताओं को दिन-दिन भर लाइन में लगना पड़ रहा है फिर भी कभी-कभी निराशा हासिल हो रहा है। जिस संदर्भ में 29 अगस्त सन 2024 को जिला अधिवक्ता संघ भभुआं कैमूर के पूर्व संयुक्त सचिव मंटू पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सिविल कोर्ट भभुआं कैमूर के परिसर में रैंकिंग मशीन का काउंटर तो है पर उपभोक्ताओं की संख्या को देखा जाए तो ना के बराबर है। उन्होंने कहा जमीन का सर्वे का काम चल रहा है समाहरणालय कैमूर में खतियान का कार्यालय है, एवं हर प्रखंड स्तर पर चकबंदी कार्यालय है, जहां से जनता को खतियान एवं संबंधी से नकल निकालने के लिए आम नागरिकों को टिकट मिलने में परेशानियां हो रही है। वंशावली एवं शपथ पत्र बनवाने में भी 100 रूपए का टिकट और 25 रूपए का वेलफेयर लग रहा है, साथ ही खतियान चकबंदी से नकल एवं सिविल कोर्ट से नकल कागजातों को निकालने में 10 रूपए 5 रूपए 2 रूपए 1 रूपए का भी टिकट लग रहा है। फ्रैंकिंग मशीन के काउंटर पर तीन-तीन लाइन लगाकर लोग ले रहे हैं।100 रूपए का टिकट जिस व्यक्ति को शपथ पत्र करना है उसके नाम से निकाला जाता है जिस वजह से और परेशानियां हो रही है। अधिवक्ता आकांक्षा कुमारी ने कहा कि फ्रैंकिंग मशीन टिकट काउंटर एक मशीन से निकलकर दूसरे काउंटर पर टिकट खरीदने वालों को दिया जा रहा है, काफी भीड़ चल रहा है, इसलिए कैमूर जिला पदाधिकारी एवं रजिस्टर निबंधन कार्यालय भभुआं को चाहिए कि तत्काल दो टिकट काउंटर और बढ़ाकर आम जनता को सुविधा दें। अक्सर यह देखने को मिल रहा है कि सुबह 10:00 बजे से जो भीड़ हो रही है शाम 4:30 बजे तक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, इसके बाद भी कुछ लोगों को नहीं मिल पा रहा है वो वापस घर लौट जा रहे हैं, फिर दूसरे दिन लोग लाइन लग रहे हैं। इसलिए जिला पदाधिकारी कैमूर रजिस्टर निबंधन कार्यालय भभुआं को त्वरित काउंटर बढ़ाकर आम जनता को सुविधा देने का कार्य करना चाहिए।
रिपोर्टर