
अनधिकृत स्कूलों के खिलाफ पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी का पालिका मुख्यालय के सामने धरना
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 02, 2024
- 322 views
भिवंडी। भिवंडी मनपा शिक्षा विभाग की नोटिस के बावजूद मनपा क्षेत्र में 21 अनाधिकृत स्कूल संचालित है। पालिका प्रशासन ने अभिभावकों से इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन अथवा प्रवेश दिलाने के लिए मना किया है लेकिन अवैध स्कूलों को लेकर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। ऐसे अवैध स्कूलों को लेकर पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी के भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष अब्दुल गनी खान के नेतृत्व में पालिका मुख्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अब्दुल गनी ने कहा कि पालिका के शिक्षा विभाग द्वारा शहर के 21 स्कूलों को अनाधिकृत घोषित किया गया है इसके बावजूद भी बेलगाम चल रहे इन स्कूलों पर पालिका प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नही की है। पालिका प्रशासन ऐसे स्कूलों के खिलाफ फौजदारी के तहत पुलिस केस करना चाहिए था। इसके आलाव एक लाख रुपये का आर्थिक दंड के साथ प्रतिदिन 10 हजार रूपये दंड लगाने की मांग की है। इस प्रकार का एक ज्ञापन उन्होंने पालिका आयुक्त को सौंपा है।
रिपोर्टर