डीएम द्वारा देकुली धाम कार्य निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक की गई
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 08, 2024
- 33 views
संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट
शिवहर ।। जिलाधिकारी, शिवहर द्वारा कार्यालय कक्ष में श्री बाबा भुवनेश्वरनाथ डेकुली धाम निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक की गई। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा डेकूली धाम निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया गया। बैठक में कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही संवेदक एवं अभियंता को कार्य प्रगति को और तेज करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में चहारदीवारी कार्य 8 अक्टूबर, 2024 तक तथा डॉरमेटरी का कार्य 10 दिसंबर,2024 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समिति के सदस्य ने भी कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, इसके अलाव एक अतिरिक्त द्वार के निर्माण का अनुरोध किया गया । जिस पर बाद में निर्णय लेने का फैसला किया गया।
उपस्थित जिलाधिकारी महोदय, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अभियंता( बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, पटना, संवेदक, प्रभारी पदाधिकारी( विकास शाखा) एवं डेकुली धाम समिति के सभी सदस्यगण
रिपोर्टर