स्कूल में घुसकर तथाकथित दलित, गुण्डो के द्वारा आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों की बेरहमी से पीटाई के साथ तोड़ी गई कुर्सियां

सूत्रों की माने तो स्कूल से आते जाते छात्राओं के ऊपर भी इनके द्वारा कसी जाती है फब्तियां

कैमूर- जिला के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च स्तरीय विद्यालय सरैयाॅं में  असमाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर विद्यालय में कार्यरत आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों की बेरहमी से की गई पिटाई। जी मामला सत्य है जिला के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत सरैयाॅं गांव स्थित उच्च स्तरीय विद्यालय परिसर में घुसकर असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई मात्र इस बात से कर दिया गया, की विद्यालय में पढ़ने वाले एक बच्चे को एक शिक्षक के द्वारा विद्यालय संचालन के दौरान किसी गलती पर डांट लगा दिया गया था। जिसके विरुद्ध दर्जनों की संख्याबल के साथ स्कूल परिसर में घुसकर असमाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक के साथ ही आधा दर्जन अध्यापकों के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया जिससे की सभी घायल हो गए। जब गांव के कुछ लोगों द्वारा छुड़ाने का कोशिश किया जाने लगा तो असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रधानाध्यापक समेत उन्हें भी दलित एक्ट एक्ट में फंसाने की धमकी दिया जाने लगा। उनके द्वारा जब एक छात्र वीडियो बनाने लगा तो उसे भी धमकाया गया कि विडीयो बनाना बंद कर दें नही तो बहुत मार मारेंगे। मौके पर पहुंच जब स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, तो प्रधानाध्यापक सहित उन्हें भी दलित एक्ट में फंसाने की धमकी दिया जाने लगा, प्रधानाध्यापक की कुर्सी सहित 10 कुर्सियां भी तोड़ दिया गया। स्थिति से विचलित एक अध्यापक के द्वारा प्रशासनिक सहायता के लिए 112 नंबर पर सूचना दिया गया, 112 नंबर की गाड़ी पहुंचने से पहले उपद्रवि मौके से फरार हो गए। स्थानीय सूत्रों की माने तो इन अपराधियों के द्वारा आए दिन विद्यालय में आते जाते छात्राओं के ऊपर भी फब्तियां कसा जाता है, मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से छात्राओं ने बताया की आये दिन स्कूल आते जाते इनके द्वारा अभद्र भाषाओं का प्रयोग किया जाता है, पर दलित एक्ट की भय से स्थानीय लोग बोलने में असमर्थ हो जाते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम नगीना सिंह समेत अध्यापक मनोज कुमार दुबे, बृजेश उपाध्याय, संजय कुमार, रोशन कुमार समेत आधा दर्जन से अधिक घायल अध्यापकों द्वारा मौके ए वारदात बनाए गए एक वीडियो के आधार पर, संदीप कुमार पिता योगेंद्र राम, शशिकांत कुमार पिता स्वर्गीय रामवृक्ष राम, अभिमन्यु कुमार पिता बाबूलाल राम, अमित कुमार पिता मुन्ना राम सभी ग्राम-सरैयाॅं, अमित कुमार पिता क्षत्रि नारायण ग्राम-मसही, सभी थाना भगवानपुर कैमूर समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही हेतु थाना अध्यक्ष को आवेदन सौंप सुरक्षा का गुहार लगाया गया। संदर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंशुल कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रधानाध्यापक समेत अध्यापकों की और से दी गई लिखित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट