
बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को ले जीविका कार्यालय पर किया गया प्रदर्शन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 11, 2024
- 188 views
कैमूर- जिला में बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ तत्वधान में जीविका दीदीयों द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर किया गया प्रदर्शन। आपको बता दे की बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग के तहत एक स्वायत्त निकाय, बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी के माध्यम से, ग्रामीण गरीबों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से, विश्व बैंक द्वारा सहायता प्राप्त बिहार ग्रामीण आजीविका परियोजना का नेतृत्व करती है, जिसे स्थानीय रूप से जीविका के रूप में जाना जाता है, जिनके द्वारा गांव से घर घर तक योजनाएं पहुंचने का कार्य किया जाता है। जिनका कहना है कि कार्य तो हम लोगों से समय से अधिक लिया जाता है पर मानदेय के नाम पर ना के बराबर दिया जाता है। प्रदर्शन में शामिल जीविका दीदीयों के द्वारा सरकार से, जीविका कैडरों को 20000 वेतन लागू करने, सुरक्षा के साथ-साथ 500000 रूपये की दुर्घटना बीमा, पोशाक के साथ-साथ पहचान पत्र, साप्ताहिक वह सरकार द्वारा जारी अन्य छुट्टी, समूह से मानदेय देना बंद कर कैडरो को 60 साल की उम्र में पदस्थापन, समूहों के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्षों को अतिरिक्त 5000 तक मानदेय, समूहों के महिलाओं को 2 वर्षों तक के ब्याज मुक्त ऋण, असहाय महिलाओं की लोन माफ, सभी गरीबों के बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था, एवं प्रदेश में एक सामान्य शिक्षा लागू की मांग किया गया।
रिपोर्टर