चैनपुर पुलिस ने 45 पीस अंग्रेजी शराब चोरी की बाइक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

चैनपुर(कैमूर)- पुलिस ने 45 पीस शराब चोरी की बाइक सहित दो तस्करों को किया गिरफ्तार। संदर्भ में एडिशनल एसएचओ प्रमोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हाटा से आगे सौना पुल के के समीप शाम गस्ती में जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश से होकर होंडा शाइन बाइक बिना नंबर प्लेट की दिखाई दिया जहां संदेह बस उसको रोका गया,  बाइक को जांच किया गया तो उसमें 45 पीस अंग्रेजी शराब ट्विन टावर 200 एम एल का पाया गया, गाड़ी की कागज मांगने पर पता चला कि गाड़ी चोरी की है। तस्करों से पूछताछ किया गया तो अपना नाम सिंहासन बिंद पिता लखन बिंद ग्राम घाटमापुर थाना चैनपुर दूसरा जितेंद्र मौर्य पिता शिव पूजन मौर्य ग्राम मदुरना दोनों थाना चैनपुर जिला कैमूर का है। चैनपुर प्रशासन के द्वारा लगातार बिहार सरकार मद्य निषेध कानूनो के तहत सघन छापेमारी किया जा रहा है दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच करने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट