
फिल्म अभीनेत्री ने मनाया डाँ बाबा साहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 07, 2018
- 572 views
रिपोर्ट - रामसमुझ यादव
मुंबई ।। भारतीय संविधान के जनक डॉ बी .आर . आंबेडकर जी के 63वे महापरिनिर्वाण के अवसर पर माया यादव (उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी मुम्बई प्रदेश ) तथा साथ फिल्म अभिनेत्री काजल यादव और रामनरेश यादव (नार्थ ईस्ट मुंबई जिला सचिव) सभी ने आंबेडकर उद्धान चेम्बूर में डाँ. बाबा साहेब आंबेडकर जी को माला माल्यार्पण किया।
वहाँ पर उपस्थित आंबेडकर अनुयाइयों को माया यादव स्वयं के करकमलों से भोजन वितरित करती दिखी और उनका हाथ बटा ती हूई फिल्म अभीनेत्री काजल यादव जी भी दिखी अनेको आंबेडकर अनुयाईयों ने खुशी मे माया और काजल को ढेर सारी शुभकामनायें दी।
रिपोर्टर