जीविका कैडर संघ नुआंव ने 11 सूत्री मांग को लेकर बीपीएम को सौंपा ज्ञापन सीएलएफ कार्यालय में जड़ा ताला

नुआंव(कैमूर)- रामलीला मैदान नुआंव में जीविका कैडर संघ कैमूर के बैनर तले 11 सूत्री मांग को लेकर दिया एक दिवसीय धरना, सभी जीविका दीदी ने धरना स्थल से जीविका प्रखंड कार्यालय व सीएफएल कार्यालय तक निकाली पैदल मार्च सीएफएल कार्यालय में जडी़ ताला। जीविका कैडर संघ नुआंव के जीविका दीदी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर रामलीला मैदान नुआंव में दिया एक दिवसीय धरना धरने के पश्चात जीविका कार्यालय नुआंव व सीएलएफ कार्यालय नुआंव तक विरोध मार्च निकाल नारे बाजी करते हुए जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक नुआंव को 11 सूत्री मांग का सौपी ज्ञापन, बिहार सरकार के खिलाफ लगे नारे प्रखंड अंतर्गत तीन सीएलएफ आते हैं हरियाली ,दीप और उज्जवल तीनो में जड़ी ताला शिवकुमारी दीदी ने कहा कि जब तक सरकार मेरी 11 सूत्री मांगे 20000 वेतन, 60 साल के लिए परमानेंट नौकरी, आई कार्ड वह पोशाक, 5 लाख का बीमा, सहित अन्य मांगे सरकार नहीं मानती है तब तक सभी जीविका दीदी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।शीला देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं में जीविका कैडर से अतिरिक्त कार्य करवाया जाता है। जब सरकार के काम में हम लोग अपने तन मन लगाकर करते हैं तो सरकार हम लोगों के कार्य समान वेतन क्यों नहीं देती, जीविका कैडर के साथ क्यों करती है भेदभाव। धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में जीविका कैडर उपस्थित रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट