
236.25 लीटर हरियाणा से पटना जा रहे शराब की खेप पुलिस ने पकड़ा एक गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 13, 2024
- 165 views
संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट
रामगढ़(कैमूर)- पुलिस ने हरियाणा से पटना ले जाया जा रहा शराब के एक बड़ी खेप को पकड़ा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना अध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि यूपी की तरफ से एक हुंडई कार रामगढ़ की सीमा में प्रवेश कर रही है, जिसमें भारी मात्रा में शराब पटना ले जाया जा रहा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार का पीछा किया जिसमें कार भागते हुए धनवतीया गांव के समीप पुलिस ने पकड़ा। जांच के दौरान गाड़ी के अंदर से लगभग 236.25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। वहीं कार में मौजूद एक ड्राइवर था जिससे पूछताछ में अपना नाम विक्की पिता महावीर ग्राम गोली मांजरा जिला करनाल हरियाणा का रहने वाला है और यह शराब का खेप हरियाणा से पटना लेकर जा रहा था। पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है।
रिपोर्टर