विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया शिविर
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 14, 2024
- 51 views
रामगढ़ ।। प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत विभाग के कनीय अभियंता संतोष कुमार पटेल के नेतृत्व में एक दिवसीय विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर कैंप लगाया गया जिसमें उपभोक्ता के द्वारा किए गए कम्पलेन का सुधार,नये मीटर लगाना यह पुराना मीटर के द्वारा बिल में अनियमितता को दूर करना।वही कनीय अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट मीटर के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई। पांच आवेदन प्राप्त हुए जिसमें तीन नए मीटर लगाने की समस्या थी तो पुराने मीटर का ,संशोधन और अगला कैम्प शनिवार को लगेगा जहां अधिक से अधिक उपभोक्ता कैंप के माध्यम से समस्या का समाधान कराए।मौके पर मीटर रीडर रजनीश पटेल,सरफराज अंसारी,अनिल मिस्त्री, रामानंद मिस्त्री,अफरोज,इत्यादि।
रिपोर्टर