ईसाई धर्मावलंबी 22 सदस्यीय टीम पर अवैध रूप से स्कूलों में घुस प्रचार प्रसार के जूर्म में अनुमंडल पदाधिकारी ने की कार्रवाई

इनके द्वारा लालच दें भ्रमित कर लोगों को ईसाई धर्म के प्रति लगाव हेतु किया जाता है प्रेरित, सभी हुए गिरफ्तार 

सूत्रों की मानें तो कम खर्च में अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के नाम पर अन्य धर्म के नाबालिकों समेत उनके अभिभावकों को भी धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने हेतु जिला में कई इंटरनेशनल स्कूलें है संचालित

संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)- गुरुवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के कई सरकारी स्कूलों में अवैध रूप से घुस कर, इसाई धर्म की प्रचार-प्रसार करने वाली 22 सदस्यीय टीम को गुप्त सूचना के आधार पर, अनुमंडल पदाधिकारी भभुआं विजय कुमार की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर-जैतपुर पथ से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में तीन चारपहिया वाहन जप्त कर किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी भभुआं विजय कुमार के द्वारा बताया गया, कि इसाई धर्मावलंबी 22 सदस्यीय टीम द्वारा अवैध रूप से भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय निमिया, मध्य विद्यालय किनरचोला समेत अन्य सरकारी स्कूलों में घुस ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने का स्थानीय लोगों से गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। सूचना की पुष्टि हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में प्रशासन बल के साथ स्थल पर निकलने के क्रम में भगवानपुर से जैतपुर मार्ग के मध्य  गुप्तचर से प्रदान सूचना के आधार पर तीन चार पहिया वाहनों को रुकवा कर जांच किया गया। जिस क्रम में प्राप्त सूचना अनुसार सभी वाहनों से ईसाई धर्म से संबंधित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच बांटी गई पुस्तकें मसीह परमेश्वर प्रेम है, बाइबल अंश बाइबल इत्यादि प्राप्त किया गया। स्थल से वाहनों को जप्त कर सभी सदस्यों को गिरफ्त में लिया गया। पूछताछ के क्रम में अपराधियों द्वारा विश्वास पूर्ण जवाब नहीं दिया गया, उनकी बातों से असंतुष्ट होते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से मध्य विद्यालय किनरचोला व प्राथमिक विद्यालय निमियां के प्रधानाध्यापकों को स्थल पर बुलाया गया उन्होंने ने कहा प्रचारकों की टीम झूठ बोल रही है, हमने विद्यालय में घुसने से मना भी किया पर इनके द्वारा अपने आप को केंद्रीय विद्यालय का शिक्षक बता जबरदस्ती स्कूल में पहुंच बच्चों के हाथ में अपने धर्म से संबंधित पुस्तक पकड़ाने के साथ ही मिठाईयां बांटा जाने लगा। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक को भविष्य में इस तरह की गलती से बचने का सख्त निर्देश दिया गया, साथ ही लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराने की बात कही। जांच पड़ताल के क्रम में मालूम हुआ कि अधिकांश सदस्य आंध्र प्रदेश के हैदराबाद से ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार करने के लिए स्थानीय क्षेत्र में आए हुए हैं, इस दौरान कई महिला सदस्यों ने हैदराबाद तथा निकटतम रेलवे स्टेशन के बीच का अप-डाउन टिकट भी दिखाया,गिरफ्तार अभियुक्तों में ज्यादातर महिलाएं हैं। इनमें स्थानीय थाना क्षेत्र के खीरी गांव निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र शिवराज सिंह, परमालपुर पेट्रोल पंप के ठीक सामने मकान बनाकर रह रहे बब्बन सिंह यादव (ग्रामीण चिकित्सक) की पत्नी मंजू देवी, मानिकपुर गांव निवासी जयराम सिंह के पुत्र गोलू कुमार, अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंधानार गांव निवासी ओम प्रकाश यादव की पत्नी रजवंती देवी तथा एक व्यक्ति वाराणसी के साथ-साथ शेष सभी हैदराबाद निवासी हैं इस टीम का मुख्य सरगना थाना क्षेत्र के खीरी ग्राम वासी शिवराज सिंह है क्योंकि उसी के नेतृत्व में बाहर से आए लोग अवैध रूप से स्कूल में घुसकर लोगों को भ्रमित कर अपने धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं । स्थल से प्राप्त प्रचारकों के वाहनों से जप्त धर्म प्रचारक पाठ्य पुस्तकों के साथ भारी मात्रा में टॉफी भी बरामद हुआ। टीम के द्वारा नाबालिक बच्चों के बीच टॉफियों का प्रलोभन दे प्रचार प्रसार की पाठ्य पुस्तक पढ़ने हेतु प्रेरित किया जाता है। यदि देखा जाए तो लोगों की धर्म परिवर्तन कराने हेतु इन्हें दूसरे देशों से देश में अस्थिरता लाने हेतु मोटी से मोटी रकम दिया जाता है। सूत्रों की माने तो कम खर्चे में अच्छे शिक्षा मुहैया कराने के नाम पर इन ईसाई धर्मावलंबी प्रचारकों के द्वारा अन्य धर्म के नाबालिग बच्चों समेत उनके अभिभावकों को भी प्रलोभन दें धर्मांतरण कराने का किया जाता है कार्य, जिसके लिए जिला में कई इंटरनेशनल स्कूलें बिना रोक-टोक के संचालित हो रहा है। मौके पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मिट्ठू अग्रवाल, शिव शंकर प्रसाद, गंगा प्रसाद के साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के मिली भगत की आशंकाओं से भी नहीं किया जा सकता है इनकार।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट