दिनदहाड़े चाकू से मार अज्ञात हमलावरों ने यूवक को सुलाया मौत की नींद

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट 

अपराधी प्रशासन की गिरफ्त से दूर, प्रशासन संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में ले कर रहा अनुसंधान

कैमूर- जिला मुख्यालय भभुआं शहर के देवी जी रोड के समीप एक युवक को दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों द्वारा चाकू से गोदकर कर हत्या कर दी गई। मृतक भभुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत देवर्जी  गांव निवासी अजय पांडेय का 17 वर्षीय पुत्र रिशु पांडेय है। स्थल पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चार-पांच की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने, चकबंदी मोड़ से डॉ. सुनील दत्त त्रिपाठी वाली गली में जाने वाली मोड पर युवक को देख, चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गए, बुरी तरह से घायल हो युवक सड़क पर गिर पड़ा, अपराधी मौके से फारार हो गए। मौके पर उपस्थित आम लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआं ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना क्षुब्ध लोगों द्वारा सड़क पर शव रख अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु मांग किया गया, 


मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआं शिव शंकर कुमार द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु अपराधियों को धर पकड़ कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु आश्वासन दिया गया। वही मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी बात कर रहे, प्रशासन से गिरफ्तार लोगों की विवरण का मांग किया गया तो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देने हेतु आश्वस्त किया गया।पर समाचार प्रेषण के समय तक तथाकथित अपराधियों का विवरण स्पष्ट नहीं किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट