
हाटा नगर पंचायत में चला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 28, 2024
- 124 views
रोड पर फैले रेडी फठा वाले फल सब्जी दुकान को हटाकर किया गया साफ
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में चला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकान के आगे रेडी फठा पर फल सब्जी जूस की ठेलो को हटाकर रोड को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के निर्देश पर भभुआं डीसीएलआर अनुपम कुमार कार्यपालक पदाधिकारी शिवम सिंह स्वच्छता पदाधिकारी रुचिका जायसवाल चैनपुर अंचलाधिकारी चैनपुर थाना के प्रशासन सहित हाटा नगर पंचायत के सभी कर्मचारी एवं सभी सफाई कर्मी अतिक्रमण हटाने में मौजूद रहें। आपको बताते चलें कि हाटा नगर पंचायत में सुबह 10: बजे से शाम 4: बजे तक दिन में लोगों के ज्यादा आवागमन एवं गाड़ियों के परिचालन से रास्ता जाम लगा रहता है। कभी-कभी तो लंबा जाम लग जाता है जिसे मरीज को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को उपरोक्त अधिकारियों की उपस्थिति में रोड पर अतिक्रमण किए हुए ठेला को हटाकर साफ कर दिया गया इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी शिवम सिंह ने बताया कि हाटा नगर पंचायत में सुबह 9 बजे हाटा बाजार में गाड़ी पर माइक से सभी अतिक्रमण किए लोगो सूचना दे दिया गया था। दो पहर में जोअवैध रूप से सूचना के बाद भी दुकान के आगे फल सब्जी का दुकान लगाकर आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसको देखते हुए आज अतिक्रमण से मुक्त कराया गया अब देखना है। कि इन लोगों के हटाने से कितना असर पड़ता है या फिर दोबारा दुकान उसी तरह लगाया जाएगा या अतिक्रमणकारी मान जाते हैं।
रिपोर्टर