सर्प दंश से एक व्यक्ति हुई की मौत

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

कैमूर- दुर्गावती थाना क्षेत्र के ग्राम बहेरा में रात्रि समय में सो रहे एक व्यक्ति को सर्प ने डस लिया जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान मोहनिया के रेफरल अस्पताल में हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक त्रिभुवन राम उम्र 40 साल घर में खाना खा कर अपने दरवाजे पर लगे फूस की मडई में सोने के लिए चला गया की अचानक करैथ सांप छपर से उसके ऊपर गिर गया और उसे काट लिया। जब सांप ने काटा तो उसकी नींद खुली और वह अपने घर वालों को बताया जिसे इलाज के लिए लोगों ने मोहनिया के रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। यदि समय से लोग तुरंत यदि सांप काटे व्यक्ति को लेकर अस्पताल में जाए तो शायद लोग बच सकते हैं। अब तक इस महीने में तीन लोगो की मौत सांप काटने से हुई है। जिसमें दो अजीत कुमार करणपुर केवल राम दसौती भी शामिल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट