
घास गढ़ने के दौरान बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे दो पशुपालक आकाशीय बिजली से झुलसे
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 28, 2024
- 115 views
भगवानपुर संवाददाता गोल्डन पांडे की रिपोर्ट
(कैमुर) भगवानपुर- घास गढ़ने के दौरान बारिश के पानी से भिंगने से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे दो पशुपालक आकाशीय बिजली से झुलस गए। यह घटना शनिवार की दोपहर करीब दो बजे भगवानपुर-भभुआ पथ से निकले राजपुर लिंक रोड के हिस्से की है। झुलसे युवकों में स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के मानिकपुर गांव निवासी शिव गोविंद बिंद के 42 वर्षीय पुत्र चुन्नू बिंद तथा स्व. रामकेश्वर सिंह कुशवाहा के पुत्र राजू सिंह कुशवाहा नाम शामिल है। इस घटना के बाद बगल में हीं स्थित डीपीएस स्कूल के स्टाफ घटनास्थल पर दौड़े तथा राजपुर की ओर से आ रहे ई-रिक्शा को रूकवाकर उसमें दोनों घायल पशुपालकों को लादकर सीएचसी पहुंचाया। जहां उनके इलाज की प्रक्रिया चिकित्सक द्वारा आरंभ की गई। घटना के संबंध में घायल पशुपालक राजु सिंह कुशवाहा ने बताया कि मैं और मेरा साथी चुन्नू बिंद राजपुर रोड के बगल में स्थित खेतों के मेढ़ पर उगे घासों को गढ़ रहे थें, इसी बीच अचानक बारिश शुरू हो गई, जिससे भिंगने के भय से हम दोनों बगल के हीं पीपल के पेड़ के नीचे छीप गए। इतने हीं में आकाशीय बिजली जोरदार तड़तड़ाहट के साथ उसी पेड़ पर गई, जिसके झटके से हम दोनों पशुपालक पेड़ से कुछ दूर गिर गए। घटना के बाद बिजली गिरने की बात कहकर मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगा, तभी बगल के हीं निजी विधालय के स्टाफ दौड़कर हमारे पास आए और ई-रिक्शा के माध्यम से हमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। आकाशीय बिजली के झटके से घायल राजु सिंह कुशवाहा ने बताया कि वज्रपात के वक्त हम दोनों के पैर नंगे थें और हम दोनों उक्त पीपल के वृक्ष के जड़ वाले हिस्से पर बैठे थें। इस घटना में चुन्नू बिंद को आकाशीय बिजली का काफी तेज झटका लगा है, जो कि सीएचसी में इलाज के दौरान कुछ बोल नहीं पा रहा था और काफी प्रयत्न करने के बावजूद वह हाथ-पांव हिलाने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहा था। विशेष रूप से उसके दोनों जांघें झुलस गए थें, वहीं बिजली के जोरदार प्रहार से उसके कपड़े तक फट गए थें। हालांकि ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सक केंद के एएनएम के सहयोग से उपरोक्त दोनों हीं झुलसे पशुपालकों को सामान्य स्थिति में लाने की हरसंभव कोशिश में जुटे हुए थे। इस घटना की सूचना पर पंचायत के पूर्व मुखिया गब्बर मियां, वार्ड सदस्य रविन्द्र शर्मा के साथ-साथ उसके परिजन भी सीएचसी में पहुंचे हुए थें।
रिपोर्टर