स्वच्छता पखवाड़ा दिवस में नगर पंचायत अंतर्गत सफाई लक्षित इकाई के तहत मानव श्रृंखला बना स्वच्छता हेतु किया गया जागरूक

नगर वासियों समेत छात्र व छात्राओं को भी स्वच्छता हेतु दिलाई गई शपथ

संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)- नगर पंचायत कुदरा के रामलीला मैदान में नगर पंचायत कार्यपालक अधिकारी के नेतृत्व में, स्वच्छता ही सेवा 2024, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत अंतर्गत सफाई लक्षित की भावना से नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों समेत नगर वासियों की सहयोग से मानव श्रृंखला के पश्चात स्वच्छता अभियान चला, स्वच्छता हेतु लोगों को किया गया जागरूक। बता दे की भारत सरकार के द्वारा समाज में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जाता है। जिस क्रम में स्वच्छता और सफाई के महत्व को समझना, स्वच्छता और सफाई के अच्छे तरीके सीखना, सफाई कर्मचारियों के कल्याण में सुधार लाना, देश के करोड़ों लोगों में स्वच्छता हेतु भागीदारी जुटाने के लिए जागरूक किया जाता है। जिसके तहत कुदरा नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, के साथ ही नगर पंचायत के वार्ड सदस्यों सहित मध्य विद्यालय जहानाबाद के प्रधानाध्यापक अरुण तिवारी, अध्यापक शैलेंद्र तिवारी, जहानाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 15 के पूर्व वार्ड रविंद्र राम, सामाजिक कार्यकर्ता पियन कुमार, इत्यादि के सहयोग से नगर पंचायत वासियों की स्वच्छता हेतु जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन कर उपस्थित नगर पंचायत वासियों के साथ ही छात्र-छात्राओं को भी सदैव स्वच्छता पर ध्यान देने हेतु शपथ दिलाया गया। इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी के साथ नगर पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों, कर्मियो के साथ नगर पंचायत कुदरा के रामलीला मैदान से कुदरा बाजार, शिव चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के सर्विस लेन तक हाथों में झाड़ू ले जगह-जगह साफ सफाई करते हुए, लोगों के अंदर स्वच्छता हेतु जागरूक किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट