
108 लीटर देसी शराब के साथ टेंपो जप्त, अनुसंधान जारी
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 30, 2024
- 98 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के केवढ़ी मोड़ के पास से शराब सहित टेंपो को किया गया जप्त, गाड़ी के आधार पर अनुसंधान जारी है। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की टेंपो से शराब परिचालन की खबर सून जब छापेमारी किया गया तो चालक टेंपो छोड़कर फरार हो गया। टेंपो की तलाशी लेने पर परिचालन किये जा रहे 108 लीटर देसी शराब बरामद हुआ जिसके जुर्म में टेंपो को जप्त किया गया है। गाड़ी के आधार पर अनुसंधान जारी है।
रिपोर्टर