आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 23 बकरी की मौत

भगवानपुर(कैमूर)-मुसहरवा बाबा के पास आकाशीय बिजली गिरने से 23 बकरियों की मौत। यह घटना शनिवार की देर रात तक हुई जब उस क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी। अकाशिय बिजली गिरने से बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से प्रभावित बकरी पालक सोना पाल,हिरा पाल,सिरी गोंड,सभी परमालपुर के रहने वाले थे।जो अपनी बकरीयो को लेकर गांव से लगभग 10 किलोमिटर दुर पहाड़ी में चराने जाया करते है, पहाड़ी की क्षेत्र में ही रात होते ही अपने रहने के स्थान पर जा ही रहे थे कि वारीश शुरु हो गई। बारीश में पेड़ की आड़ मे कहीं बकरी पालक कहीं बकरी क्षीप गए । लेकिन तभी आकाशीय बिजली तड़की  और बकरीयों की मौत घटनास्थल पर ही हों गयी। कुछ समय बाद बारीश बन्द होते ही जब बकरी पलक बकरीयों के झुंड के पास पहुचे तो वहा जमिन पर 23 बकरी गीरी पडीं थी।और शेष बकरी इधर-उधर भाग निकली थी जो फीर बाद आ गयी।इस घटना से बकरी पालकों के उपर मानो पहाड़ सी टुट गयी हो। बिचारे की रोते-बिलखते किसी तरह रात काटे।अहले सुबह इसकी सुचना भगवानपुर थाने में दी गई। वही खबर पाकर भगवानपुर मुखिया उपेन्द्र पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंच कर बकरी पालकों से मिले और उन लोगों को सांत्वना देते हुए मुवाबजा दिलवानें की बात कही।और सभी बकरीयो को पशु चिकित्सक से पोस्टमार्टम कराकर संबंधित रिपोर्ट की कॉपी थाना प्रशासन को सौंपा गया।जिसकी मौखिक सुचना मुखिया उपेन्द्र पाण्डेय के द्वारा अंचलाधिकारी को भी दे दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट