शारदीय नवरात्र व विजयादशमी के अवसर पर थाना परिसर में किया गया शांति समिति की बैठक दिए गए विभिन्न दिशा निर्देश
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 01, 2024
- 172 views
कैमूर- जिला के कुदरा थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना अध्यक्ष के संयुक्त बैठक में किया गया शांति समिति की बैठक, जनप्रतिनिधियों समेत पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे उपस्थित, शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए विभिन्न दिशा निर्देश। आपको बताते चलें कि सनातन धर्म के मुख्य त्योहारों में से शारदीय नवरात्र व विजयादशमी एक है। इस वर्ष शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 3 अक्टूबर दिन गुरुवार को होगा, वही विजयादशमी 12 अक्टूबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा। त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शांति समिति का बैठक किया गया। उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की जहां कही भी पूजा का कार्यक्रम रखा गया है, पूजा समिति के द्वारा पूजा पंडालों सहित मुख्य द्वारों पर सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है।वेरीकेटिंग कर आने-जाने का मार्ग सुनिश्चित करने के साथ ही पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग पंक्तियां निर्धारण करना होगा। नगर पंचायत रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति व लालपुर दुर्गा पूजा समिति की ओर से आने जाने वाले श्रद्धालु के सुविधा हेतु रेलवे लाइन के आसपास पांच पांच सदस्य नियुक्त किया जाना आवश्यक है, वही सकरी पूजा समिति के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पांच सदस्यों को नियुक्त किया जाना आवश्यक है। कुदरा रामलीला मैदान पूजा समिति की ओर से बाजारों में अतिक्रमण का मुद्दा तो सकरी पूजा समिति की ओर से स्थल तक पहुंचने के मार्ग पर अतिक्रमण का मुद्दा उठाया गया, जिस वजह से मूर्ति परिभ्रमण के समय परेशानियां होती है। मौके पर मौजूद अंचल पदाधिकारी अंकिता कुमारी के द्वारा निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने हेतु आश्वस्त किया गया। थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि पूजा समिति की ओर से अनुमति पत्र लेना आवश्यक है, अनुमति पत्र लेने हेतु पूर्व के अनुमति पत्रों के साथ ही पूजा समिति के बीस सदस्यों की सामुहिक छायाचित्र व आधार कार्ड का छायाप्रतियां जमा करें। पर्व त्यौहार शांति और सौहार्द का प्रतीक है, मिलजुल कर मनाएं यदि कहीं से भी कोई संदिग्ध नजर आए तो प्रशासन को तत्काल सूचित करें प्रशासन को सहयोग दें और सहयोग लें। पूजा स्थलों पर नृत्य का कार्यक्रम और डीजे पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा। मूर्ति विसर्जन के समय भी डीजे लगाना मना है। मूर्ति विसर्जन के समय बच्चों को नदी व तालाबों तक ना ले जाएं। किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाएगा। उक्त शांति समिति में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज, नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल, नेवरास पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार उर्फ पिंटू सिंह, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी, मेउड़ा पंचायत के मुखिया सुदर्शन कुमार, जहानाबाद पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह, समाज सेवक पीयन पासवान के साथ ही प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में पुजा समिति के श्रद्धालु उपस्थित रहें।
रिपोर्टर