गांधी जयंती के अवसर पर नगर पंचायत की ओर से किया गया कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

स्वच्छता हेतु संकल्प दिला विजेता टीम व प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

कैमूर- जिला के नगर पंचायत कुदरा 10 + 2 उच्च विद्यालय जहानाबाद के प्रांगण में नगर पंचायत की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता हेतु जागरूकता अभियान के तहत किया गया कबड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पाल के द्वारा किया गया तो कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी उजाली राज के द्वारा किया गया। विशेष अतिथि के तौर पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता कमलकांत त्रिवेदी उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि समेत उपस्थित सज्जनों को फूल मालाओं से अलंकृत कर स्वागत किया गया। कबड्डी की प्रतियोगिता में जहानाबाद एवं लालपुर की छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें जहानाबाद की टीम विजेता हुआ। वही बालिकाओं की दौड़ प्रतियोगिता में सृष्टि कुमारी प्रथम, अनुराधा कुमारी द्वितीय, एवं काजल कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की तो बालकों की दौड़ प्रतियोगिता में सुमित कुमार प्रथम, प्रिंस कुमार द्वितीय व विकास कुमार के द्वारा तृतीय स्थान हासिल किया गया। उपस्थित सज्जनों द्वारा महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता हेतु प्रतिबद्धता जताया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित बालक व बालिकाओं सहित उपस्थित सज्जनों को स्वच्छता के साथ ही बालिका व महिलाओं के सम्मान हेतु सपथ दिलाया गया। विजेता टीम व विजेता बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए ससम्मान सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के भूमिका में राजेंद्र प्रसाद निष्पक्ष रूप से निर्णय दिया गया। मौके पर नगर पंचायत स्वच्छता अधिकारी सिमरन सिंह, मध्य विद्यालय जहानाबाद के प्रधानाध्यापक अरुण त्रिपाठी सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कुमार के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट