चौबीस घंटे अंधरे में रहने से नागरिको में नाराजगी

अरविंद मिश्रा की रिपोर्ट....

कल्याण । पूर्व के चिंचपाडा,शनैश्वर नगर , कैलाश नगर जैसे अन्य परिसरों में पिछले 24 घंटे से ज्यादा समय से बिजली आंख मिचौली का खेल खेल रही है।किसी -किसी परिसर में तो पिछले 25 घण्टों से बिजली गुल है जिससे लोग बेहाल हो गये है। इस उमस भरी गर्मी में बूढ़े, बच्चे सहित अन्य लोग खासे परेशान रहे तो वही फोन पर अधिकारी ठीक तरह से जवाब नही दे रहे है उनका एक ही आलाप है कि जल्दी बिजली आ जायेगी लेकिन उनका जल्दी पता नही कितना बड़ा होता है, पिछले 24 घंटे से अधिक समय हो गया लाइट नही आया इससे नागरिको में आक्रोश फैला हुआ है ।  

            सोमवार की रात को अचानक बिजली चली गई लोगों को प्रतीत हुआ कि हमेशा की तरह कुछ देर बाद बिजली आ जायेगी लेकिन बहुत समय बीतने के बाद भी जब बिजली नही आई तो लोगो ने संबंधित विभाग से संपर्क किया  पर संबंधित विभाग द्वारा लोगों को कोई सन्तुष्ट जवाब नही मिला जिसके कारण लोगों को उमस भरी गर्मी में ही रात निकालना पड़ा घर का इन्वर्टर भी कुछ समय बाद जवाब देने लगा था आखिरकार दूसरे दिन सुबह भी बिजली नहीं आई तो लोगो का धैर्य जबाव दे गया। कुछ लोगो ने एमएसईबी के अधिकारी राजेन्द्र राठौड़ को फ़ोन किया तो राठौड़ अपने जिम्मेदारी से पीछा छुड़ाते हुए गोल मटोल जवाब देने लगे कुछ समय बाद उनका फोन भी कट गया फिर नंबर लागय गया तो नंबर स्विच ऑफ बताने लगा। जब इस बात की शिकायत पीआरओ भरत पवार से किया गया तो उन्होंने कहा कि राठौड़ को ठीक ढंग से जवाब देना चाहिए था क्या प्रॉब्लम है ? उन्हें लोगो को बताना चाहिए था इस बारे में मैं राठौड़ से बात करूंगा भरत पवार ने तुरंत उक्त परिसर में लाइट नही होने की जानकारी ली और बिजली आपूर्ति जल्द शुरू करने के लिए कहा ।

      बता दे कि उमस भरी गर्मी में लोगों के लिए जहां बिना बिजली रहना मुश्किल हो गया था वही बिजली ना होने के कारण पानी की आपूर्ति ,बिल्डिंग की लिफ्ट पूरी तरह से ठप्प पड़ गयी जिसके चलते बूढ़े- बच्चों के साथ साथ बाकी लोगों को भी काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा बिजली विभाग केअधिकारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ता खासे परेशान हैं  लोगों की शिकायतों पर अधिकारी सुनवाई नहीं करते हैं वही रहवासियों का कहना है कि अगर हम लोगों को इस बाबत पहले ही जानकारी मिल जाती तो हम लोग कोई उचित व्यवस्था कर लेते लेकिन बिजली विभाग की चुप्पी के कारण हमें इतना कष्ट भुगतना पड़ रहा है  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट