सैया कोतवाल तो डर काहे का-मंत्री के साले ने गलत कार्य न करने पर राजस्व कर्मि के साथ किया मारपीट

जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

विरोध में जिला के राजस्व कर्मियो का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी जनता परेशान

"प्रशासन कार्रवाई करने में दिख रहा बौना"

कैमूर-  जिला में सैया कोतवाल तो डर काहे का इस कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं, बिहार सरकार के मुस्लिम कल्याण मंत्री जमां खान के साले तैयब खान,जी हां यह सत्य है। जिला के चांद अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मि सुजीत कुमार को बिहार सरकार के मुस्लिम कल्याण मंत्री जमां खान के साले तैयब खान द्वारा अपने कारिंदों के साथ मिलकर मात्र इस बात के लिए बूरी तरह से पिटा गया की राजस्व कर्मि द्वारा गलत तरीके से भूमि की परिमार्जन करने से इंकार किया गया।


जिसके विरोध में जिला के सभी अंचलों के राजस्व कर्मियों द्वारा मुस्लिम कल्याण मंत्री के दबंग साले के विरुद्ध कार्रवाई न होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत बुधवार को राजस्व कर्मियों का तीसरे दिन भी हड़ताल जारी‌ रहा। अंचल पर राजस्व कर्मियों से कार्य के लिए आए हुए जनता परेशान दिखे। धरने पर बैठे राजस्व कर्मियों का स्पष्ट तौर पर कहना है कि चार-पांच दिन बीतने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा अपराधी को गिरफ्तार न करना कैमूर प्रशासन पर सवालिया निशान है। और ऐसा लगता है कि कैमूर का प्रशासन मंत्री  के चरण चुंबन में लगा है। अपराधियों की गिरफ्तारी न होने तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। दोषियों की गिरफ्तारी के लिए  जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट