दुर्गा पूजा और दशहरा के मद्दे नजर पुलिस ने रात्रि में किया फ्लैग मार्च

दुर्गावती संवाददाता श्यामसुंदर पांडे


कैमूर- संध्याकालीन लगभग 7 बजे दुर्गावती पुलिस और प्रशासन की देखरेख में फ्लैग मार्च प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से गुजरा। फ्लैग मार्च दुर्गावती बाजार से होते हुए दुर्गावती स्टेशन कलवरिया सावठ डीलखिली कर्मनाशा  बाजार होते हुए रास्ते में आने वाले प्रमुख पंडालो तथा बाजरो का भी भ्रमण किया।


साथ ही लोगों को शांति मय तरीके से पूजा संपन्न करने का निर्देश भी दिया गया। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई की कानून को तोड़ने वालों को कभी बक्सा नहीं जाएगा। आप सबको जहां कहीं भी परेशानी नजर आए तो  तत्काल प्रशासन को सूचित करें प्रशासन हर हाल में आपकी समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ खड़ा है। इस अवसर पर  थानाध्यक्ष गिरिस कुमार सहित काफी संख्या में सुरक्षा बल के जवान तथा चौकीदार और दफादार मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट