लरमा पंप कैनाल का दो पंप बंद सांसद के जवाब से किसान हुए आवाक्

 संवाददाता श्यामसुंदर पांडेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती (कैमूर)-- स्थानीय प्रखंड अंतर्गत खजुरा पंचायत में स्थित लरमा पंप कैनाल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है । लरमा पंप कैनाल के दो पंप में खराबी आने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है.दरअसल दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड के उत्तर तरफ किसानों के खेतों की सिंचाई करने के लिए सरकार द्वारा लरमा गांव के समीप कर्मनाशा नदी में लरमा पंप कैनाल का निर्माण किया गया है. इस पंप कैनाल से जीटी रोड के उत्तर तरफ लरमा ,जमुरनी , कुल्हड़िया, महुअरियां ,छाता करारी, कोट्सा, अटरिया, मदनपुर सहित दर्जनों गांव के किसनों के खेतों की सिंचाई होती है।  लेकिन मुख्य सीजन में ही लरमा पंप कैनाल के तीन पंपों में एक पंप करीब दो माह से खराब पड़ा है .जिसे बनाने के लिए बनारस भेजा गया है. वही दूसरा पंप करीब 8-10 दिनों से खराब पड़ा है. मात्र एक पंप से ही काम चलाया जा रहा है वह भी जर्जर हालत में है.क्षेत्र के किसानों का कहना है कि मुख्य सीजन में ही लरमां पंप कैनाल का एक मोटर दो माह से तथा दूसरा मोटर 10 दिनों से खराब है. कोई जनप्रतिनिधि इसके लिए आगे नहीं आ रहा है तथा संबंधित अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहे हैं दोनों पंप बनवाने की मांग की है ।

इन संबंध में पूछे जाने पर लरमा पंप कैनाल के जेई उमेश राय ने बताया कि लरमा पंप कैनाल का एक पंप दो माह से खराब है .जिसे बनाने के लिए बनारस भेजा गया है तथा दूसरा पंप करीब 8- 9 दिन से खराब है .पहला पंप बनकर आने के बाद दूसरा बनाने के लिए भेजा जाएगा. वही इस संबंध मे पूछे जाने पर बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लरमा पंप कैनाल बंद हो जाए और किसानों की फसल सूख जाए तब लोगों को समझ मे आएगा कि भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी को कैसे वोट दिया जाता है। इसके बाद मै लरमा पंप कैनाल के बिषय में सोचूंगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट