वाहन चेकिंग अभियान वाहन के तहत वसूले गए 17500
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Oct 09, 2024
- 89 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती (कैमूर)- दुर्गा पूजा के मद्दे नजर इन दिनों जोर-शोर से वहन जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि आने जाने वाले सुरक्षित रहें। लेकिन लाख जांच अभियान चलाए जाने के बाद भी वाहन चालक अपनी मनमानी करने से नहीं डरते उन्हें कानून का न खौफ है न जान की परवाह। इसी क्रम में दुर्गावती पुलिस ने ककरैथ पथ पर जांच के दौरान एक बाइक पर पांच लोगों को जाते हुए पकड़ लिया न सर पर हेलमेट था न गाड़ी चलाने की उम्र कैसे घर के मालिक नादान बच्चों को गाड़ी चलाने के लिए देते हैं और जब दुर्घटना में जान चली जाती है तो हाय तौबा और चीख पुकार मच जाता है। पुलिस का काम है लोगों को जागरूक करना लेकिन पब्लिक अपनी जान की परवाह नहीं करती है जिसका अंजाम आखिरकार पब्लिक को ही भुगतना पड़ता है और पुलिस वाहनों से चालान काट अपनी इति श्री मान लेती है। आज के वाहन जांच अभियान में पुलिस में 17500 अनियमित वाहन चालकों से वसूला।
रिपोर्टर