डीएम ने रोहतास गढ़ किला के निरीक्षण में दिए निर्देश


रोहतास । जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास के द्वारा रोहतास गढ़ किला का दौरा किया गया। उक्त दौरे में उनके साथ पुलिस अधीक्षक, रोहतास रौशन कुमार,अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी, रोहतास, उप विकास आयुक्त, रोहतास, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, डिहरी, विशेषक कार्य पदाधिकारी श्री अभिषेक राज, पर्यटन प्रभारी विनय प्रताप, परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता, रोहतास एवं सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे। जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त के संबंध में एक बैठक आहूत की गई, जिसमें संबंधितों को निम्नांकित दिशानिर्देश दिया गया जिसमें मुख्य रूप से 


पुरात्व विभाग को रोहतास गढ़ किले की देख-रेख तथा रख-रखाव के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु भी निदेश दिया गया।उप विकास आयुक्त, रोहतास की अध्यक्षता में एक समिति की गठन किया गया, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, डिहरी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, डिहरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डिहरी, प्रभारी पदाधिकरी, पर्यटन (विनय प्रताप, SDC रोहतास), प्रखंड विकास पदाधिकारी, रोहतास, अंचलाधिकारी, रोहतास, नजदीकी क्षेत्र के थाना प्रभारी, स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सदस्य को समिति में स्खा गया है।


 कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, डिहरी को रोड मरम्मति हेतु निदेश दिया गया।भवन प्रमंडल, सासाराम को एक गेस्ट हाउस का निर्माण कराने हेतु निदेश दिया गया ताकि सेलानियों को रहने की सुविधा मुहैया कराई जा सके।विनय प्रताप, परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्त्ता-सह-पर्यटन प्रमारी को एडवेंचर टूरिज्म आकर्षित करने हेतु निदेश दिया गया।अंचलाधिकारी, रोहातस को जमीनों का अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रोहतास को सवास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने का निदेश दिया गया।कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, डिहरी को उक्त क्षेत्र में निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति हेतु निदेश दिया गया। 


उपर्युक्त के साथ ही जिला पदाधिकारी के द्वारा रोपवे का कार्य मार्च तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट