भिवंडी में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे के मार्गदर्शन में आयोजित शिवसेना(शिंदे गुट)की समीक्षा बैठक

दो कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट, उपतालुका प्रमुख के पिटाई का वीडियो वायरल

भिवंडी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है।सभी दल चुनावी तैयारी में जुट गए है।इसी चुनाव के मद्देनजर भिवंडी में शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से आयोजित समीक्षा बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।दोनो में जमकर मारपीट हुआ।हालांकि पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ हुआ।लेकिन इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।जो यहां के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भिवंडी के पद्मनगर इलाके में स्थित एक हॉल में भिवंडी पूर्व व भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया था।इस बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने के लिए सीएम एकनाथ शिंदे के सुपुत्र व सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे उपस्थित थे।पूर्व विधानसभा क्षेत्र की बैठक के बाद ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की भी समीक्षा बैठक संपन्न हुई।जिसके बाद डॉ.शिंदे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान सांसद शिंदे के सामने ही बैठक हॉल में पूर्व तालुका प्रमुख योगेश उर्फ बंटी पाटील व मौजूदा तालुका प्रमुख दिलशाद शेख किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए।जिसके बाद पूर्व तालुका प्रमुख ने मौजूदा तालुका प्रमुख की पिटाई कर दी।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो से वायरल हो रहा है। पिटाई के शिकार हुए दिलशाद शेख ने कहा है कि उन्हें नहीं पता कि किस कारण से उनकी पिटाई की गई, जबकि वह ईमानदारी से काम कर रहे थे।इस मारपीट की घटना के बाद शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं में जारी मतभेद भी सामने आ गया है। हालांकि मारपीट की शुरुआत होने के बाद सांसद शिंदे घटनास्थल से चले गए थे।इस प्रकार का दावा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया है।जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट