
भिवंडी में गांजा तस्करी का भंडाफोड़
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 17, 2024
- 199 views
1.55 लाख रुपये नकद बरामद,6 लोगों पर केस दर्ज
भिवंडी। नारपोली पुलिस ने एक बड़े गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपी ऑटो रिक्शा ड्राइवर विशाल बालाजी राव हलदें (34) को नारपोली पुलिस ने अंजुरफाटा स्थित अजय किराना दुकान के पास से पकड़ा था। हलदें ने पुलिस को बताया कि वह लाल बी शेख, सलाम शेख, शाहिद अंसारी उर्फ लंगडा और रंजना धोत्रे से गांजा खरीदता हैं। पुलिस अभी रंजना धोत्रे के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में लगी हुई है। यह कार्रवाई 12 अक्टूबर 2024 को देर रात करीब 2:20 बजे भंगार वाले के सामने, गायत्री नगर,अंजुरफाटा कामतघर रोड की है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.55 लाख रुपये नकदी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त रकम गांजा खरीदने में इस्तेमाल होने वाली थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि विशाल हलदे और उसके सहयोगी गांजे जैसे मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। विशाल हंंलदे और अन्य आरोपियों पर नारकोटिक्स एक्ट 1985 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय कोली कर रहे हैं।
रिपोर्टर