डोंबिवली विधासनसभा से चौथी बार उम्मीदवारी मिलने पर गणेश मंदिर में रविंद्र चौहान ने टेका मत्था

भाजपा के डोंबिवली सीट से चौहान, मुरबाड़ सीट से कथोरे व कल्याण पूर्व से सुलभा गायकवाड़ को मिली उम्मीदवारी

कल्याण । महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की बिसात बिछ चुकी है और इस राजनीतिक रणभूमि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सबसे पहले अपने 99 उम्मीदवारों की सूची जारी कर बढ़त हासिल की है। इस सूची में डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा भाजपा विधायक रविन्द्र चौहान को चौथी बार मौका दिया गया है। पहली सूची में अपना नाम आने के बाद रविंद्र चौहान ने गणेश मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया ।

बताते चले कि भाजपा के गढ़ के रूप में विख्यात डोंबिवली विधानसभा से चौथी बार रविन्द्र चौहान को भाजपा ने अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है उनके नाम की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर छा गयी वही चौहान को बधाई देने के लिए लोग उनके पास आ पहुचे रविन्द्र चौहान ने सर्वप्रथम गणेश मंदिर में माथा टेका व प्रभु का आशीर्वाद लिया। वही मुरबाड विधानसभा क्षेत्र से किसन कथोरे तथा कल्याण पूर्व से सुलभा कालू गायकवाड़ को उम्मीदवारी दी गयी है ।इनके नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है ।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे, मंत्री रविंद्र चव्हाण, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उन पर जताए गए विश्वास को उम्मीदवारो ने सार्थक सिद्ध करने का संकल्प लिया है।इनका कहना है कि, "पार्टी ने हमे मौका देकर जनता की सेवा करने का अवसर दिया है उसपर जरूर खरे उतरेंगे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट