कमल पद यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक से ग्रामीणों ने की शिकायत

 राजगढ़ (मिर्जापुर) ।। विधानसभा मड़िहान के विकासखंड राजगढ़ के ग्राम बिशुनपुर में कमल पद यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ग्राम बिशुनपुर में गरीबों को राशन जो दिया जा रहा है। यात्रा के दौरान निरीक्षण किया और पाया कि कोटेदार शिवकुमार ने कई लाभार्थियों का अंगूठा लगाकर पर्ची भी निकल गया है लेकिन राशन नहीं दिए हैं मौके पर लाभार्थियों की शिकायत की। जिसमें विधायक ने कोटेदार को हिदायत दी कि ऐसी दोबारा गलती नहीं होनी चाहिए और लाभार्थियों से कहा कि अगर आप अंगूठा लगा दिए पर्ची निकल गई तो समझ ले अपना गल्ला लेकर ही जाएं। इसके उपरांत क्षेत्रीय विधायक कमल पद यात्रा के दौरान गांव में शौचालय पीएम आवास खराब एवं अधूरे पाया। जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजगढ़ राजेश कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान नवीन कुमार सिंह को हिदायत दी कि आवास एवं शौचालय ठीक करा दें। इसके उपरांत क्षेत्रीय विधायक ने गांव में यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ में राजगढ़ मंडल के अध्यक्ष श्री कृष्ण त्रिपाठी, गुलाब मौर्या, राजू सिंह, रामकेश चौहान, धर्मेंद्र चौहान, राजेश्वर चौहान, उमेश चौहान, जितेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट