
भिवंडी पश्चिम सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार हो सकती हैं आस्मां जव्वाद चिखलेकर
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 22, 2024
- 512 views
भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से इस बार कांग्रेस पार्टी की ओर से आस्मां जव्वाद चिखलेकर का नाम उम्मीदवार के रूप में तेजी से उभरकर सामने आ रहा है। यह सीट मुस्लिम बहुल होने के कारण लंबे समय से मुस्लिम महिला उम्मीदवार की मांग की जा रही है। जिजाऊ सामाजिक संगठन के अध्यक्ष निलेश भगवान सांबरे, ऑल इंडिया उलमा बोर्ड समेत शहर के तमाम प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व नगरसेवक भी इस मांग का पुरजोर समर्थन कर रहे है। आस्मां चिखलेकर को भिवंडी पश्चिम से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के भीतर हलचल बढ़ गई है। चिखलेकर पिछले 12 वर्षों से कांग्रेस पार्टी में एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं। उनकी मेहनत और पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता के कारण उन्हें न सिर्फ संगठन के भीतर, बल्कि स्थानीय समुदाय में भी व्यापक समर्थन हासिल है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष, जव्वाद हमीद चिखलेकर ने इस बात पर जोर दिया कि भिवंडी पश्चिम क्षेत्र पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य है और इस इलाके की जनता लंबे समय से मुस्लिम उम्मीदवार की मांग कर रही है। उन्होंने बताया कि आस्मां चिखलेकर का राजनीतिक अनुभव और उनकी सक्रियता उन्हें इस सीट के लिए एक मजबूत दावेदार बनाते हैं। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नेताओं का मानना है कि इस बार कांग्रेस को महिला उम्मीदवार को प्राथमिकता देनी चाहिए, विशेषकर ऐसे क्षेत्र में जहां महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की मांग बढ़ रही है। यदि आस्मां चिखलेकर को भिवंडी पश्चिम से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुना जाता है, तो पार्टी को यहां से जीतने की संभावनाएं बहुत प्रबल मानी जा रही हैं।
स्थानीय राजनीति के जानकारों का कहना है कि आस्मां चिखलेकर को टिकट मिलने से न केवल कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी,बल्कि यह क्षेत्र में एक नए नेतृत्व की शुरुआत भी होगी, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और समुदाय की एकजुटता का प्रतीक बन सकता है। अब देखना यह है कि कांग्रेस पार्टी इस मांग पर क्या फैसला करती है और क्या आस्मां जव्वाद चिखलेकर को उम्मीदवार बनाकर भिवंडी पश्चिम से एक नई राजनीतिक दिशा की शुरुआत करती है।
रिपोर्टर