चोरी की 3 दो पहिया वाहन को जप्त कर 3 आरोपी को किया गिरफ्तार

नरसिंहगढ़, राजगढ़ । पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ आदित्य मिश्रा (IPS) द्वारा संपति सम्बन्धी अपराधो लगातार धरपकड़ कर चोरी हुई संपत्ति को जप्त कर चोरी के मामलों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है ताकि इस तरह के होने वाले अपराधो पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाई जा सके इसी तारतम्य में श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ निरीक्षक एस एस चौहान की टीम द्वारा कस्बा नरसिंहगढ़ से चोरी हुई 03 दो पहिया वाहनों को जप्त कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


जप्त शुदा दो पहिया वाहन

(1) थाना नरसिंहगढ़ के अप. क्रमांक 470/24 धारा 331 (4) 305A BNS में जप्त मो. स. MP40 MW 2117 होडा साइन ।

(2) थाना नरसिंहगढ़ के अपराध क्रमांक 475/24 धारा

331(4)305A BNS में जप्त मो. स.MP39MV4983 स्प्लेंडर

(3) थाना नरसिंहगढ़ के अपराध क्रमांक 479/24 धारा 303 (2) BNS में जप्त मो. स.MP39ZB9824 होडा साइन ।


गिरफ्तार आरोपी


(1) मुकेश पिता भूराजी भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाटन थाना जामनेर जिला गुना (2) पर्वत सिंह पिता सिंगाजी भील उम्र 40 साल ग्राम चोरखेडी थाना जामनेर हाल पीपलखेडा थाना राघोगढ़।

(3) राधेश्याम पिता चौसर लाल भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम ताजपुर थाना लटेरी जिला विदिशा।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ श्री शिवराज सिंह चौहान, उप निरीक्षक जगदीश गोयल, उप निरीक्षक अभय सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोहर साहू, प्रधान आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक सुनील मीणा आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी आरक्षक राघवेंद्र शर्मा, आरक्षक जगन यादव सायबर सेल से आरक्षक पवन मीणा, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट