सृजन संस्था मनाएगी वृद्धाश्रम में दिवाली पर्व

कल्याण : सृजन संस्था के द्वारा विगत कई वर्षों से वृद्धाश्रम में दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है इस वर्ष भी आगामी 27 अक्टूबर को नेवाली वृद्धाश्रम में अन्न दान करके दिवाली मनाया जाएगा । 

सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्था के रूप में प्रचलित सृजन संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र पांडेय ने बताया की आगामी 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे संस्था के द्वारा हर वर्ष की भांति दिवाली के पूर्व अन्न दान दिया जाएगा, जिसमें वृद्धाश्रम में रहने वाले महिलाओं एवं पुरुषों को वस्त्र, मिठाई, नमकीन, तेल साबुन एवं अन्य जनरल सामग्री उनके उपयोग के लिए दिया जाता है । इस वर्ष संस्था के माध्यम से 200 किलो चावल 200 किलो गेहूँ, 30 किलो तूरदाल, 10 किलो चना दाल, 10 किलो उड़द दाल, 20 किलो नमक, 30 किलो शक्कर व 15 किलो फॉर्चून तेल दिया जाएगा जिसकी अनुमानित लागत 30 हजार रुपये है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट