भिवंडी में नकली गुटखा का बड़ा भंडाफोड़। 7.5 लाख का माल जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में प्रतिबंधित गुटखा की धड़ल्ले से बिक्री के मामले ने एक बार फिर सनसनी फैला दी है। निजामपुरा पुलिस ने सात जुलाई 2024 को बागे फिरदोस मार्केट के पीछे स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर 7.5 लाख रुपये कीमत के नकली गुटखा का जखीरा बरामद किया। छापे के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों अब्दुला हिसामुद्दीन खान,मोहम्मद असलम अनवर मंसूरी और तौसिफ हिसामुद्दीन  को गिरफ्तार किया। जिनके खिलाफ गुनाह रजिस्टर नं. 659/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुटखा मामले में एक और नया मोड़ तब आया। जब वडाला मुंबई के ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी के मालिक सलीम बनोस खान ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि गिरफ्तार आरोपियों ने उनकी कंपनी के 5HK ब्रांड गुटखा का नकली माल बनाकर, उसके नाम और पैकेजिंग का गलत इस्तेमाल किया। जिससे कंपनी की साख को ठेस पहुंची है। कंपनी मालिक के अनुसार नकली गुटखे के कारण उनकी कंपनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा और उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा

पुलिस ने इस मामले में बी.एस. कायदा 2023 की धारा 318(4) के साथ-साथ कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51 और 63 के तहत मामला दर्ज किया है। सहायक पुलिस निरीक्षक विकास सूर्यवंशी इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही और खुलासे होने की उम्मीद है। इस खुलासे के बाद शहरवासियों में नकली गुटखे की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाने और संबंधित माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट