दादी ने रविन्द्र चौहान को हाथ मे कमल दे कर क्या कहा ?
- Rohit R. Shukla, Journalist
- Oct 28, 2024
- 60 views
कल्याण : हमारे बुलावे पर दौड़े चले आने वाले रवि दादा आपको शुभकामनाएं... एकवीरा मां आपको कभी किसी चीज की कमी नही होने देंगी ऐसा आशीर्वाद आगरी समाज ने देकर रविन्द्र चौहान को अपना समर्थन दिया वही सभा मे एक दादी ने मंत्री चौहान को हाथ में कमल देकर आशीर्वाद दिया और उनको अधिक आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दिया ।
डोंबिवली पश्चिम में वरिष्ठ पूर्व नगरसेवक जनार्दन म्हात्रे, भाजपा पदाधिकारी कृष्णा पाटिल ने रविवार को चव्हाण के समर्थन में म्हात्रे ने नवापाड़ा, सुभाष रोड परिसर में एक सभा आयोजित की थी इस सभा में आगरी समुदाय के भाई-बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं कृष्णा पाटिल ने भी जूनी डोंबिवली में ग्रामीणों की मदद से वैभव हॉल में भारी भीड़ इकट्ठा कर ली । जनार्दन म्हात्रे ने उपस्थित सभी भाइयों से कहा कि रवि दादा का उनसे घरेलू संबंध है यह चुनाव सिर्फ चौहान का नही बल्कि म्हात्रे के घर का मामला है ।
वही कृष्णा पाटिल ने कहा कि रवि दादा हमसे कभी कुछ नहीं मांगते, लेकिन अब आइए हम खुद उन्हें दें और दादा को बड़ा होने में मदद करें। उन्होंने जैसे ही कहा कि रवि दादा को भाऊबीज पर यह उपहार हमे देना चाहिए इसपर पूरा सभागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और रवि दादा आगे बढ़ो की गूंज से सभागृह गूंज उठा ।
रिपोर्टर