संस्कृति संगम - गोल्डन ग्रुप और अनुबंध संस्था मनाएगी आदिवासी के साथ दीपावली

कल्याण : संस्कृति संगम - गोल्डन ग्रुप और अनुबंध संस्था ने आदिवासी परिवार के साथ दिवाली मनाने की जानकारी देते हुए कहा कि 30 आदिवासी परिवारों को संस्था के माध्यम से मिष्ठान व दिवाली फराली दिया जाएगा ।

समाजसेवक विजय पंडित ने बताया कि उपरोक्त संस्थाओं के माध्यम से तळवली पाड़ा (पड़घा) स्थित 30 आदिवासी परिवार को दीवाली के शुभ अवसर पर पंडित परिवार द्वारा अनुमानित 20 हजार रुपये की प्रति आदिवासी परिवार को लगभग 3 किलो मिठाई - नमकीन और दीवाली फराळ का वितरण गुरुवार 31 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमे प्रति परिवार को मूंगदाल 1 किलो, तूरदाल 1 किलो, मूंग 1 किलो, मठकी 1 किलो, शेंगदाना 1 किलो, गुड़ 1 किलो, तेल 1 लीटर, शक्कर 1 किलो, नमक 1 पाकिट, 1 साबुन, हल्दी 1पाकिट, मसाला 1 पाकिट आदि गृहपयोगी वस्तु जिसकी अनुमानित कीमत प्रति परिवार लगभग 1500 रुपया है ऐसे कुल मिलाकर 50 हजार रुपये की भेंट वस्तु और दिवाली मिठाई - नमकीन अलग से देकर उन परिवार के साथ ही दिवाली मनाने का मानस है। इस अवसर पर दिलबाग सिंह, रणबीर सिंह, अरविंद जोशी, राम प्रकाश शर्मा, सोहनी मैडम, सूर्यकांत कोली, महेश भिवंडीकर, माधवी पवार, उर्मिला सिंह, सोनल जाधव, संध्या जाधव, शिवानी गोरे, अनीता वाणी, अमीना शेख, सुनील कुकरेजा, श्रीचंद केसवानी आदि मान्यवर तळवली गांव जाकर यह सब सामान वितरित करेंगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट